राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के कुँअर टोली स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार की रात आयोजित द्विदलीय संगीत प्रतियोगिता का राजद नेता सुधांशु रंजन ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में लोगों को संगीत सुकून देने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने संगीत को सामाजिक समरसता का आधार तथा ईश्वर की सच्ची पूजा बताया। श्री रंजन ने गोपालगंज से पधारे भोजपुरी गायक मनोज शर्मा तथा स्थानीय कलाकर दीपक शर्मा को अंगवस्त्र व नकद आदि प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को राजद के प्रखंड अध्यक्ष विनय यादव ऋषिकांत शर्मा तथा मनोज कुमार सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। ततपश्चात कलाकार द्वय ने आकर्षक देशभक्ति गीत से समारोह का आगाज किया। रात भर चले कार्यक्रम में गायकों ने श्रीराम जन्मोत्सव प्रसंग की सांगीतिक ब्याख्या कर स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। संगीत समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सूर्यभान शर्मा तथा संचालन रंजन शर्मा ने किया। इससे पहले स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सम्पन्न हुआ जिसमें वरुण कुमार उर्फ लाल बाबा सूर्यप्रकाश तिवारी सूचित सिंह दिवाकर सिंह संजीव ठाकुर तथा बलिया से पधारे मुन्ना बाबा उर्फ सूरदास आदि कलाकारों ने फिल्मी व पारम्परिक धुन पर अष्टयाम गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूर्णाहुति के अवसर पर गायकों ने आकर्षक आरती गाकर स्रोताओं की वाह वाही लूटी। मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण