राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो.अजीत कुमार सिंह सेंगर/मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सारण जिले भर में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, सरयू, गंडक व घाघरा नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान को लेकर सोनपुर, दिघवारा, आमी, डोरीगंज, रिविलगंज, गोदना, सेमरिया, गौतम स्थान, मांझी, डुमाईगढ़ आदि नदी घाटों पर पवित्र स्नान हेतु श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पहले सुबह से दोपहर बाद तक विभिन्न नदियों, जलाशयों और घरों में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान डुमाईगढ़ और मांझी स्थित सरयू नदी व घाघरा नदी के विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। नदी में डुबकी लगाने का सिलसिला मंगलवार की ब्रम्ह मुहूर्त में ही शुरू की। श्रद्धालु नदी के पवित्र जल में दोपहर बाद तक डुबकी लगाते नजर आए। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी के पवित्र जल में गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के समूल पाप नष्ट हो जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी आस्था व विश्वास को लेकर मांझी स्थित राम घाट के अतिरिक्त मधेश्वर घाट, डुमाईगढ़ घाट, डुमरी समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। रात्रि पहर से ही बड़ी संख्या में पैदल व निजी साधन से सरयू नदी के तट पर पहुंच कर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। महिला-पुरूष युवा युवती व बच्चे भी आस्था के रंग में लीन थे। जहाँ श्रद्धालुओ ने सरयू नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओ ने माता सरयू की पूजा अर्चना कर दान-पूण्य किया। वहीं वर्षो की रीतिरिवाज के अनुसार श्रद्धालुओ ने नदी किनारे आनन्द पूर्वक मूली व सतुआ का स्वाद चखा। स्नान करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में नदी के पवित्र जल में स्नान करने आए थे। ब्रम्हवेला में ही लोगों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ने लगी। जहां देखते ही देखते घाटों पर अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ स्थानों पर लोगों को पांव रखने की जगह नहीं थी। नदी के सभी गंगा घाटों पर हर-हर महादेव, हर-हर गंगे का उद्घोष से सम्पूर्ण नदी तट गुंजयमान हो उठा। वहीं रामघाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी। मानो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। जिसे देखते ही बन रहा था। नदी घाटों पर कुछ श्रद्धालुओं द्वारा कोसी भरने की परंपरा का भी निर्वहन किया गया। हर तरफ लोगों का हुजूम लगा था। श्रद्धालु भक्त स्नान के उपरांत माँ गंगा की पूजा अर्चना कर जीवन मे खुशहाली, सुख-समृद्धि व शांति की मंगलकामना की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से सजग दिखाई दी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण