राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान को लेकर मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित सरयू नदी में हजारो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। स्नान के के साथ ही श्रद्धालुओं ने राम घाट स्थित विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन का दौरा जारी रहा। ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान शुरू हो गया। जहाँ हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार की देर रात करीब दो बजे से ही लोगों ने पावन सरयु नदी में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया। जो अगले दिन के दोपहर तक चला। स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया और प्रेम से सतु व मूली का स्वाद चखा। रामघाट के अलावा बाबा मधेश्वर नाथ घाट, डुमाईगढ़ घाट, डुमरी सहित सरयू किनारे के सभी नदी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। लोगों ने बताया कि कोरोना के बाद इसबार करीब 50 हजार श्रद्धालु राम घाट पर स्नान के लिए पहुंचे। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के समूल पाप नष्ट हो जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वही सुरक्षा की दृष्टि से नदी में बांस से बेरिकेटिंग की गई थी तथा एसडीआरफ की टीम द्वारा दो मोटरबोटों से लगातार निगरानी की जा रही थी। नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई आदि की ब्यवस्था की गई थी। रामघाट पर सरयू स्नान व मेला के दौरान सुरक्षा व शांति-व्यवस्था को लेकर सीओ धनंजय कुमार, बीडीओ रणजीत कुमार सिंह समेत थानाध्यक्ष मो.जकारिया के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी समेत पुलिस के जवान काफी सक्रिय रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी