राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आज से जेपीविवि अंतर्गत सारण प्रमंडल के तीनों जिले में निर्धारित कुल 15 केन्द्रों पर ने स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 की परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 1:30 से 4:30 बजे तक लिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है। सभी केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक के साथ ही निरीक्षण दल का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में आर्टस, साइंस एवं कॉमर्स तीनों संकाय मिलाकर कुल 32 बजार परीक्षार्थी इस बार पार्ट वन की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए केन्द्राधीक्षकों को पहले ही कड़े निर्देश दे दिया गया है। परीक्षा के सफल आयोजन के सारण जिला में कुल 9 तथा सीवान एवं गोपालगंज जिले में 3- 3 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जनरल कोर्स के छात्रों की परीक्षा 17 नवंबर से होगी अायोजित
इसके साथ ही जेनरल कोर्स अंतर्गत स्नातक पार्ट वन कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के सत्र- 2020-23 के जेनरल विद्यार्थियों की परीक्षा 17 – 25 नवंबर तक दो पालियों (प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक) में ली जाएगी।
इन ग्रुपों में होगी पार्ट वन की परीक्षा
{ग्रुप-ए : इतिहास, एआईएच एंड सी, भूगोल, भोजपुरी और उर्दू {ग्रुप- बी : जूलॉजी, साइकोलॉजी और जेएफएफ {ग्रुप-सी: गणित, हिंदी, संगीत, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र {ग्रुप-डी: राजनीति विज्ञान, लेखा और संस्कृत {ग्रुप-ई: रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान {ग्रुप-ग्रुप-एफ:भौतिकी, वनस्पति विज्ञान और अंग्रेजी


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम