राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2020-2022 के वैसे छात्र जो अभी तक परीक्षा फार्म भरने से किसी कारण से वंचित रह गए हैं। उन्हें जेपीविवि प्रशासन ने एक और मौका देते हुए परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि का विस्तार कर दिया है। अब वंचित छात्र आगामी 15 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकेंगे। मालूम हो कि विवि द्वारा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि पूर्व 1 से 8 नवंबर निर्धारित किया गया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित रह जाने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में कुलपति ने छात्र हित में फैसला लेते हुए तिथि विस्तार करने का निर्देश दिया है। कुलपति के निर्देश पर जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध सभी पीजी विभाग के हेड एवं पीजी कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखकर तिथि विस्तार की सूचना देने के साथ ही अगले 15 नवंबर तक फाॅर्म की हार्ड कॉपी स्वीकृत करने का निर्देश दिया है। वंचित परीक्षार्थियों को विवि की अधिकृत वेबसाइट जेपीवीएडमिशन.ओआरजी पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्रों को आवेदन की प्रिंटआउट हार्ड कॉपी संबंधित पीजी विभाग या कॉलेज में जमा करना होगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि