पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सीओ मशरक रविशंकर पांडेय के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा की गई कारवाई में लखनपुर गोलंबर से 14 चक्का ट्रक पर बगैर कागजात के 700 घनफिट बालू के साथ पकड़ा गया। यूपी नंबर ट्रक के चालक अली हुसैन पिता रोज अहमद ग्राम हफुआ थाना तरैया सुजान , कुशीनगर उतर प्रदेश निवासी पर प्राथमिकी दर्ज हुई। ट्रक के पास चालान एवम कागजात नही थे । पुलिस द्वारा ट्रक जब्त कर लिया गया। मामले में मशरक थाना में सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम