राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के पचाभिण्डा गांव स्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर बुधवार को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और फलदार पौधा लगाकर उल्लास के साथ उपमुख्यमंत्री श्री यादव का जन्मदिन मनाया। प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन है और राजद कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को उल्लास और उत्साह के साथ मना रहे हैं। युवा उपमुख्यमंत्री से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। वही प्रखंड के गंडार गांव स्थित गोरेया बाबा के स्थान पर तरैया पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री श्री यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया। मौके पर पोखरेड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, रविंद्र राय, भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, तरैया व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन यादव, शशि रंजन यादव, संजय यादव, राहुल सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, दरोगा राम, मनोज राय, वकील राय, हरेंद्र राय, जब्बार मियां, ओम प्रकाश साह, नंदकिशोर राय, संतोष दास, चंदन यादव, पंचू राय, ओम प्रकाश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा