- छह लाख की लागत से रंगमंच का किया गया है,निर्माण।जहाँ धार्मिक-सामाजिक एवं अन्य कार्यो में लोगों को होगी सहूलियत
- मौके पर दर्जनों भाजपा नेता,कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग रहे उपस्थित।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक नयूज।
बनियापुर (सारण)। समाज के सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रख क्षेत्र में लगातार विकासात्मक कार्यो को गति दी जा रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार में न तो अगड़ी-पिछड़ी को लेकर कोई भेदभाव होता है, न ही योजनाओं की राशि में कोई बंदरबांट की गुंजाइश है। तभी तो सभी किसानों को समान रूप से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है।उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार को पुछरी बाबू टोला में सती माई के स्थान के पास नवनिर्मित रंगमंच के उद्घटान के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। छह लाख रुपये की लागत से रंगमंच का निर्माण कराया गया है। जिसमें समान रूप से धार्मिक,सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान आयोजकों द्वारा सांसद एवं अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया। जबकि स्वागत भाषण दीपू चुतुर्वेदी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा, अजित सिंह,रामाशंकर मिश्रा, प्रमोद सिंह सिग्रीवाल आदि शामिल रहे। मौके पर मशरख मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, दीपू चतुर्वेदी, नितेश कुशवाहा, कान्तु ठाकुर सहित दर्जनों भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो(रंगमंच का उदघाटन करते सांसद एवं सांसद को सम्मानित करते स्थानीय लोग)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि