राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया नगर स्थित किसान भवन के प्रांगण में 625 बोरी गेंहूँ के बीज के लिए लगभग 5000 किसानों की भीड़ सुबह से शाम तक प्रखंड परिसर में जमी रहीं। बताया जाता है कि गुरुवार को कटेया प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन के प्रांगण में गेहूं का बीज का वितरण होना था| जिला से 625 बोरी गेहूं का बीज आवंटन हुआ था| जैसे ही प्रखंड के किसानों को गेहूं की बीज आने की सूचना मिली पूरे प्रखंड से लगभग 5000 किसान प्रखंड परिसर में इकट्ठा हो गए और बीज के लिए लाइन में लग गए| भीड़ को देखते हुए कृषि विभाग के द्वारा कटेया पुलिस को इसकी सूचना दी गई | पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी भीड़ देख वहाँ से गायब हो गई। इस संबंध में किसी पदाधिकारी रमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि काफी भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पहले जमा किया गया और उसके बाद प्रति किसान को दो-दो दूरी गेहूं की बीज का वितरण किया गया। जिले से 625 बोरी गेहूं का बीज आवंटन हुआ था| प्रति किसान को दो दो बोरी गेंहूँ की बीज का वितरण किया गया| बाकी किसानों को अगले बार गेहूं का बीज आने पर वितरण किया जाएगा।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास