राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। जदयू जिला संगठन चुनाव 2022-2025 के लिए निर्वाचन पदाधिकारी राधेश्याम सहनी की अध्यक्षता में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारीयों, प्रखंड चुनाव पर्यवेक्षकों एवं वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला संगठन चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी राधेश्याम सहनी ने कहा कि जदयू का संगठन चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। दिनांक 16 नवंबर 2022 को गोपालगंज जिले के सभी 14 प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होगा। नामांकन दाखिल 10:00 से 11:00 बजे तक एवं नामांकन की जांच 11:05 से 11:30 तक होना है। नाम वापसी के लिए 11:35 से 12:30 तक समय निर्धारित है। चुनाव के लिए 1:00 से 4:00 तक का समय है। विभाजन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी तत्पश्चात मतपत्रों की गिनती शुरू होगी बैठक को चुनाव पर्यवेक्षक अशरफ अंसारी, पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर साही, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय चौहान, राघवेंद्र साह ,वीरेंद्र चौरसिया, अब्दुल अहमद, सुमेर प्रसाद, मनोज तिवारी ,बलीराम प्रसाद, बदुद खान, मोहम्मद तोहिद, अर्जुन आजाद अमरेंद्र कुमार बारी, नंदलाल मौर्य, बुलेट सिंह, सत्येंद्र राय, दिनेश मिश्रा, रितेश राय, सतीश सिंह, चेतन श्रीवास्तव, विश्वनाथ दुबे, रामाशीष सिंह, मिथिलेश राय, परशुराम राय, मुन्ना कुँवर, अभय पांडेय, शिबुलाल दिग्विजय कुशवाहा, सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष