अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र को मारा धक्का, पुत्र पीएमसीएच रेफर
मशरक (सारण)। प्रखंड के मशरक- सहाजितपुर रोड पर मशरक थाना क्षेत्र के बेग छपरा गांव में ब्रह्म स्थान के पास बुधवार की रात्रि नौ बजे के करीब सड़क पर मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को यदु मोड़ निवासी बंटी कुमार दिक्षीत ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पुत्र के सर पर लगी गहरी चोट के वजह बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घायल पिता-पुत्र की पहचान योगेन्द्र प्रसाद पिता- स्व नारायण प्रसाद और गंभीर रूप से घायल पुत्र की पहचान सोनू कुमार (20 वर्ष) पिता- बलिन्द्र प्रसाद गांव- फेनहरा थाना- इसुआपुर निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राजद नेता मिथलेश राय ने पहुंच घायल को अपने स्तर पर पटना लें गये। घटना में घायल के परिजन ने बताया कि जनता बाजार से इलाज कराकर दवा लेकर वापस अपने घर आ रहे थे कि अनियंत्रित बड़ा वाहन ने ठोकर मारते हुए भाग निकला और दोनों घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा