- देश के प्रथम शिक्षा मंत्री थे, मौलाना अबुल कलाम आजाद
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बेटा-बेटी एक समान, सबको शिक्षा सबकों मान के संकल्प के साथ शुक्रवार को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जयंती के अवसर पर सरकारी विद्यालयों में प्रार्थना सत्र के दौरान बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। विभागिये निर्देशानुसार इस दिवस को शिक्षा दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाई गई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली में एचएम सच्चिदानंद शर्मा के नेतृत्व में छात्रों और शिक्षकों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्गो पर चलने का शपथ लिया। जिसके बाद उनकी जीवनी के विभिन्न पहलुओं सहित व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया सहित अन्य विद्यालयों में भी मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व पर प्रधानध्यापक द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही छात्र/ छात्राओं को उनके द्वारा बताये मार्गो पर चलने के लिये प्रेरित किया गया। मौके पर एचएम सच्चिदानंद शर्मा,धन्नजय पांडेय सहित दर्जनों शिक्षकगण मौजूद थे।
फ़ोटो(मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व पर चर्चा करते शिक्षकगण)।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन