अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत असहनी गाँव के डॉ. शैलेन्द्र कुमार तिवारी (शैलेन्द्र सरगम) को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ से मिला विद्यासागर सम्मान मिला है। शैलेन्द्र साहित्य के क्षेत्र में कई वर्षों से अनवरत कार्य कर रहे हैं। डॉ.शैलेन्द्र सरगम ने अबतक डेढ़ सौ के आसपास एल्बमों के लिए गीत लिखे हैं इन्होंने भोजपुरी के साथ साथ हिंदी में भी अपना परचम लहराया हुआ है, ये देश के कई प्रतिष्ठित मंचो से काव्यपाठ कर चुके हैं साथ ही कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी पा चुके हैं। शैलेन्द्र कमला देवी साहित्यिक मंच के कार्यशाला द्वारा निःशुल्क कविता सिखाने का काम करते हैं, साथ ही काव्य कहार मंच के बैनर तले नवांकुरों को कविता पढ़ाने का काम भी करते हैं। शैलेन्द्र तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं, बातचीत में उन्होंने ने बताया कि यह सम्मान मैं अपनी दिवंगत माता जी को समर्पित करता हूँ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी