राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सहाजितपुर बाजार पर भारतीय स्टेट बैंक से रुपया निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति का बाइक सवार दो उचक्कों ने 52000 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवक स्थानीय थाना के मानोपाली निवासी कृष्णा राय के पुत्र शंभू राय है। स्थानीय थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे भारतीय स्टेट बैंक के सहाजितपुर शाखा से अपने खाते से 49000 हजार रुपया निकाल कर साइकिल से वहीं के ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी उनके साइकिल की चेन उतर गई। चेन चढ़ाने के लिए जब वे साइकिल से उतरे तभी बाइक सवार दो उचक्के उनके साइकिल में टंगे झोले को लेकर फरार हो गए। उनके झोला में 49000 रुपये के साथ अलग से 3000 हजार रुपया, फिक्स का कागज,आधार कार्ड, पासबुक आदि बाकी कागजात भी था। इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि सहाजितपुर बाजार में लगे एक दो सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी