राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के वैसे छात्र जो किसी कारणवश च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत सेमेस्टर परीक्षा में फेल हो गए हैं। वे पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में पहले अपना एडमिशन कराएंगे उसके बाद ही वे परीक्षा फाॅर्म भरेंगे। बताते चलें की वर्तमान में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2020- 22 के छात्रों के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि 15 नवंबर तक विस्तारित कर दी गई है। ऐसे में पूर्व में आयोजित परीक्षा में अनुतीर्ण परीक्षार्थी भी वर्तमान में पीजी में एडमिशन लेकर अपना परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इस संबंध में जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो.आरपी बबलू द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। उक्त आदेश में रेगुलेशन 9.2 सीबीसीएस के हवाले से पत्रांक878(आर) दिनांक 11 नवम्बर 2022 के द्वारा आदेश जारी किया गया है। हालांकि आदेश में छात्रों के लिए नया शुल्क भी जारी कर दिया गया है। पीजी के नन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के छात्रों को 2050 रूपये तथा प्रैक्टिकल सब्जेक्ट वाले छात्रों को 2550 रूपये तथा सभी कोटि की महिला एवं एससी/एसटी कोटि के छात्रों को एडमिशन फी के रूप में कोई राशि नही देनी होगी। हालांकि फाॅर्म शुल्क के रूप में 25 रूपये की राशि जमा करना होगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण