राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम साहब के मजार पर सालाना उर्स मेला का शनिवार को आयोजन किया गया।मेले में पहले ही दिन मजार पर सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ-साथ बच्चों की भीड़ देखने को मिली।जहां मजार पर उर्स मेले के पहले दिन ही जलसा का आयोजन किया गया।सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज से आये महिला-पुरुष, बाबा मखदूम साहब के मजार पर अपने-अपने मन्नतों के साथ चादरपोशी की।वहीं स्थानीय लोग मो.इश्राफील, मो.जमालुद्दीन,शेख सलाहुद्दीन,कौसर आलम,वसीम अकरम,शहजाद आलम,इम्तियाज अली, मो.मोहीद आलम , सरफराज आलम,नवाब रजा,रजा आलम, मिंटू खान, जावेद इकबाल ने बताया की मान्यता है की कोई भी लोग अपनी मन्नतें ले बाबा मखदूम साहब के मजार पर मत्था टेका है तो उसकी मन्नतें जरूर पुरी होती है।उर्स मेले के दौरान बाबा के मजार पर चादरपोशी व मन्नतें मांगने को लेकर नगरा,कादीपुर,खैरा खोदाईबाग, पेटेढ़ा, तकियाँ,मानपुर,छपरा,ओलहनपुर,रसूलपुर, खोरमपुर, बनियापुर,जलालपुर समेत अन्य दूर-दराज जगहों आने वाले लोगों का तांता लगा रहा साथ ही मजार पर चादरपोशी करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही।लोगों की मानें तो इस मजार पर हिन्दु व मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के लोग बाबा मखदूम साहब के मजार पर माथा टेकाते हुए अपनी मन्नतें मांगते है।वहीं मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरा ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम अपने दल बल के साथ मेले में मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण