राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के बन्नी रेलवे ढाला के समीप एक युवक की छेड़खानी का आरोप लगाकर अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला प्रथमदृष्टया हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के माधोपुर के 20 वर्षीय दीपक कुमार बताया जाता हैं। बताया जाता है कि शनिवार देर रात्रि में मृतक अपने एक दोस्त के साथ बन्नी गांव में मेला देखने गया था, तभी रात्रि में घूमते घूमते बन्नी रेलवे ढाला के समीप पहुँचे, तभी कुछ लोग वहां गंजा पी रहे थे और प्रेमप्रसंग की बात कहकर युवक को पिटाई करने लगे। जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों ने अपने परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दिया। परिजनों ने बताया कि दीपक दोस्तो के साथ मेला देखने बन्नी गया था, तभी कुछ लोगों द्वारा उसे घेरकर छेड़खानी की बात करते हुए मारपीट किये है, सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर अचेतावस्था मे दीपक को लेकर अस्पताल ले जाने क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव के चार व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व ओपीध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा