राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र में भतीजे के द्वारा चाकू गोदकर चाचा की हत्या कर दिए जाने से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। मृत युवक खैरा थाना क्षेत्र के छोटा तकिया खुदाईबाग गांव निवासी आदिल मियां का 50 वर्षीय पुत्र नसीम मियां बताया गया है। गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह नसीम आलम अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था। उसी बीच उसके भतीजे सद्दाम हुसैन और नौशाद आलम से भूमि विवाद को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों ने परिवार वालों के साथ उसे पकड़कर चाकू से गोद डाला। जिसके बाद गंभीर स्थिति में परिजन उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार अमन के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र फिरोज आलम ने बताया कि उसके चचेरे भाई सद्दाम और नौशाद सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा उसके पिता की चाकू गोदकर हत्या की गई है। सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र में भतीजे के द्वारा चाकू गोदकर चाचा की हत्या कर दिए जाने से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। मृत युवक खैरा थाना क्षेत्र के छोटा तकिया खुदाईबाग गांव निवासी आदिल मियां का 50 वर्षीय पुत्र नसीम मियां बताया गया है। गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह नसीम आलम अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था। उसी बीच उसके भतीजे सद्दाम हुसैन और नौशाद आलम से भूमि विवाद को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों ने परिवार वालों के साथ उसे पकड़कर चाकू से गोद डाला। जिसके बाद गंभीर स्थिति में परिजन उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार अमन के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र फिरोज आलम ने बताया कि उसके चचेरे भाई सद्दाम और नौशाद सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा उसके पिता की चाकू गोदकर हत्या की गई है। सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा