राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। हत्या कर फेंके गए एक युवक के शव को पुलिस ने सोनपुर थाना अंतर्गत झासा बांध के पास चंवर से बरामद किया है। चंवर के पानी में शव को देखकर गांव वालों ने इस बात की सूचना सोनपुर थानाध्यक्ष को दी। सूचना के बाद सोनपुर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। उसके गले पर जख्म के निशान पाए गए हैं। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए झांसा बांध के समीप चंवर में फेंका गया होगा।


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या