पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार, पटना द्वारा आयोजित जिला प्रशासन सारण के देखरेख में आउटडोर खेल खो खो बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय मशरक उपविजेता हुआ। मंगलवार को विद्यालय परिसर में 13 सदस्यीय टीम के वापस लौटने पर विद्यालय में प्राचार्या रंजना झा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर खेल प्रशिक्षक रितेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय की छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। मांझी के टीम के साथ रोमांचक मैच में मांझी विजेता जबकि केन्द्रीय विद्यालय मशरक उपविजेता हुआ। जहा डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना दिलीप कुमार सिंह ने सभी टीम एवम तकनीकी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। वही केन्द्रीय विद्यालय मशरक में उप विजेता रहें छात्राओं की टीम को विद्यालय परिसर में सम्मानित करने से सभी में खुशी देखी गई।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम