पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव में मंगलवार को बिजली का करेंट लगने से एक युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के लिए ले जानें के दौरान ही युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य संजय राय का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बिजली के तार से स्पर्श से झुलस कर अचेत हो गया जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए आनन फानन में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। युवक को छपरा सदर अस्पताल रेफर करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बिजली का तार टूटने से करेंट लग गया जिसमें वह अचेत हो गया। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम