पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र पर फर्जी तरीके से जिले से गठित जांच टीम का सदस्य बन छापेमारी करने और नाजायज राशि मांगने का मामला सामने आया है। मामले में कर्ण कुदरिया गांव के वार्ड 13 अवस्थित आंगनवाड़ी केन्द्र कोड संख्या-15 की सेविका रिंकी देवी के द्वारा मंगलवार को बताया गया कि उसके आंगनवाड़ी केन्द्र के पास उसके घर पर जिले से गठित जांच टीम में दो शख्स बाइक बीआर 06 बीडी 7515 से पहुंचे और अपने आप जिले के द्वारा भेजे गये जांच टीम में शामिल बताया गया और जांच-पड़ताल के लिए सभी रजिस्टर की मांग की गई वही जांच के दौरान विभागीय कार्रवाई का भय दिखाकर नाजायज राशि की मांग की गई वही सेविका ने बताया कि उसे शक होने के दौरान उनका विडियो बनानें लगीं तो तों उसके द्वारा मोबाइल फोन तोड़ दिया गया। वही कारवाई की धमकीं दी गई मौके पर बगल के लोगों के द्वारा मोबाईल से फोटो खींचने पर वे फरार हो गए। मामले में सेविका के द्वारा लिखित शिकायत सीडीपीओ कार्यालय में दर्ज कराई गई। घटना रविवार की बताई जा रही है वही आपकों बता दें कि रविवार को आंगनवाड़ी केन्द्र बंद रहता है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम