राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय तरैया में सोमवार को बाल दिवस के मौके पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह व डीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने पाठ्य पुस्तक देकर सम्मानित किया। सफल प्रतिभागियों में सातवें वर्ग अंशु कुमार, ऋषभ कुमार,प्रिंस कुमार तथा आठवें वर्ग के दीपिका कुमारी, ब्यूटी कुमारी, कोमल कुमारी, रानी कुमारी, छोटी कुमारी, पुतुल कुमारी को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक श्री सिंह ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर छात्र – छात्राओं में प्रतिस्पर्धा जागृत करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक म. असलम, बिक्रमा पंडित, चितरंजन सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, धर्मेन्द्र राम, जफर नवाज, सुशीला देवी, अनिता कुमारी, किरण कुमारी, सुमन कुमारी, कुमारी आभा रानी, तरन्नुम नाज, अंजली कुमारी, आशा कुमारी, शोभा कुमारी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि