राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा बाजार भयंकर अतिक्रकण चपेट में है जिसके वजह से नगरा में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या बनी रही।नगरा चौक से चारो तरफ लगभग दो किलोमिटर तक ट्रक सहित अन्य वाहनों को लंबी लंबी कतारें लगी रही और जाम में फसे लोग पूरे दिन परेसान रहे।वहीं नगरा चौक से महज थाना की दूरी सौ मीटर की ही होगी फिरभी जाम से निजात दिलाने के लिए चौक चौराहों पर एक भी पुलिस कर्मी नहीं दिखा।अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या लाइलाज बन गई है।अतिक्रमण ने तो इस बाजार की खूबसूरती को ही छीन लिया है।बताते चले की स्थानीय दुकानदार द्वारा बाजार में सड़क की किनारे अवैध कब्जा कर लिया है और दुकान के सामने दुकानदारो द्वारा अपनी अपनी दुकानें सजा ली हैं।जिससे मंगलवार और शुक्रवार को और ज्यादा जाम की समस्या बनी रहती है।सड़क किनारे ठेले खोमचे का भी बोल बाला है।वहीं मझवालिया पुल के समीप एक ट्रक बीच सड़क पर भी खराब है जिसके वजह से और जाम लगने लगी है।वहीं नगरा सीओ मोहित सिन्हा ने अतिक्रमणकरियो अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नोटिस दिया गया था लेकिन आश्चर्य यह है कि नगरा सीओ मोहित सिन्हा द्वारा बाजार के 76 दुकानदारो को कई माह पूर्व अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस के साथ कई बार चेतावनी भी दी गई लेकीन अभी तक कोई असर नही हुआ और नोटिस व चेतावनी धरी की धरी रह गई। सबंधित विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चेतावनी दी जाती है फिर भी अतिक्रमण व जाम की स्थिति जस की तस बनी रहती हैं।यहां बताते चले कि नगरा चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर ही थाना है लेकिन जाम की समस्या से वाहनों को निजात दिलाने के लिए एक भी पुलिस कर्मी चौक पर नहीं दिखते है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि