राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचरौड़ में मोबाईल चोरी के आरोप में एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में एक नामजद समेत 15 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित युवक पट्टी पचरौड़ निवासी भोला दास के 20 वर्षीय पुत्र डोमन दास उर्फ मिथुन दास है। इस सम्बंध में पीड़ित युवक के पिता पट्टी पचरौड़ गांव निवासी भोला दास ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें पचरौड़ के दीपू कुशवाहा समेत 15 अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसका पुत्र मिथुन दास अर्ध विक्षिप्त है। जिसे पचरौड़ निवासी दीपू कुशवाहा बुलाकर ले गए और मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर 10-15 व्यक्तियों के साथ मिलकर उसको बेरहमी से टांगकर पिटाई करने लगे। जब शनिवार की रात्रि तक उनका पुत्र घर नहीं आया और वह खोजने गए तो एक लड़का उनके पुत्र के पीटने का वीडियो दिखाया और बताया कि पिटाई करने वाले लोग तुम्हारे पुत्र को अधमरा समझ कर स्थानीय चौकीदार के माध्यम से तरैया पुलिस को सौंप दिये है। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति थाने पहुचकर पुलिस से अपने पुत्र की सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई। वहीं युवक के पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी