राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में सोमवार की संध्या अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से 10 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए हैं। इस सम्बंध में पीड़ित सीएसपी संचालक पचरौड़ गांव निवासी मंजीत कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित संचालक ने बताया कि वह पचरौड़ बाजार पर पीएनबी का सीएसपी संचालन करता है। वह तरैया के मुरलीपुर पीएनबी के मुख्य शाखा में रुपये निकासी करने के लिए आया हुआ था, लेकिन बैंक में उसका चेक क्लियर नहीं हुआ जिस कारण रुपये की निकासी नहीं हुई। उसके पॉकेट में आठ से दस हजार रुपये थे। पैसे की निकासी नहीं होने पर संध्या समय वह घर जाने लगा और जैसे ही वह तरैया बाजार से बेलहरी गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से एक अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियो ने ओवरटेक कर उसके बाइक में ठोकर मार कर उसे गिरा दिए और बाइक के डिक्की में एक झोला एवं पर्स छीनकर फरार हो गए। झोला में पीएनबी बैंक के खाता खोलने का कस्टमर का फर्म एवं अन्य कागजात था तथा पर्स में एटीम और हस्ताक्षरित चेक एवं दस हजार रुपये थे। सभी अपराधी गमछा से मुंह बांधे हुए थे और पचरौड़ की तरफ भाग गए। पुलिस मामले प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी