जेपीयू ने समय से पहले अपने कर्मचारियों का वेतन एवं पेंशन देकर रचा इतिहास
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय इतिहास में पहली बार सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों, पेंशनरों को वेतन भुगतान समय से पहले 31 जुलाई को ही कर दिया है । ऐसा करने से सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। समय से पहले भुगतान होने पर कर्मचारियों ने कुलसचिव की भूरी भूरी प्रशंसा की हैं । कुलपति के निर्देश तथा कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण की तत्परता से ऐसा हो पाया है । विश्वविद्यालय के पी आर ओ प्रो. हरिश्चंद ने बताया कि ईद और रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए कुलसचिव के निर्देश में वित विभाग ने काफी मेहनत की और समय से पूर्व ही वेतन भुगतान कर दिया । इस कार्य कि प्रशंसा विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रंजन सिंह, मधु प्रभा समेत सभी प्राचार्यों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने की है और कुलपति और कुलसचिव महोदय को धन्यवाद दिया है। प्रो हरिश्चंद ने बताया कि वैश्विक महामारी और लॉक डाउन में भी कुलसचिव महोदय ने अपनी तत्परता से विगत कई महीनों से वेतन भुगतान हेतु काफी मेहनत कर रहे हैं। इस विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने मुज्जफरपुर जाकर कुलपति महोदय से सारे कार्य संपादित करवाए ताकि सबको सही समय पर भुगतान हो सके ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा