अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के खेल मैदान में चल रही मिल्खा सिंह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में सीपीएस पटेढी की टीम ने शेखपुरा फुटबॉल क्लब को 1- 0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दर्शको से खचाखच भरे खेलमैदान में हुए रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन खेल की समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। बाद में पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा मैच का फैसला हुआ। जिसमें सीपीएस पटेढी ने एक शॉट को गोल में बदलकर मैच जीत लिया। मैच के निर्णायक अमृतांशु भूषण मिश्र, उमेश कुमार सिंह जफरुल्लाह खान तथा प्रेम प्रकाश थे। वहीं मैच के मुख्य अतिथि सीपीआई नेता नागेंद्र राय तथा जलालपुर थाना अध्यक्ष अशोक दास थे। प्रतियोगिता में 16 नवंबर को आइटीबीपी कोठेयां तथा वाईएमसी दिघवारा के बीच मैच खेला जाएगा। जिस के मुख्य अतिथि सदर प्रखंड के नैनी पंचायत के मुखिया रेखा सिंह तथा नगरा के रामपुर कला पंचायत के अनिल सिंह होंगे।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण