- बैठक में धान अधिप्राप्ति सहित किसानों की अन्य समस्याओं पर की गई चर्चा।
- नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने कार्यकरणी के सदस्यों को शॉल देकर किया सम्मानित।
- व्यपार मंडल परिसर में गोदाम निर्माण एवं मिनी शीतगृह निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से किया गया पारित।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यपार मंडल परिसर में सोमवार को नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई.बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सभी सदस्यो को बधाई देते हुए शॉल देकर सम्मानित किया.बैठक की शुरूआत में विगत के कार्यकाल के सराहनीय कार्यो की सम्पुष्टि सर्व सम्मति से की गई। बैठक मे किसान हित से जुड़े कई प्रस्ताव पारित कर उसे अक्षरशः अविलम्ब धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया। साथ ही धान अधिप्राप्ति पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को सुगम एवं सरल बनाने का निर्णय लिया गया। ताकी किसानो को उनकी उपज का न्यूनतम सर्मथन मुल्य असानी से मिल सके.व्यापार मंडल मे गोदाम निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही पेरिसर में ही एक सहकारिता भवन एवं फल सब्जी रखने के लिए एक मिनी शीतगृह का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। वही खाद- बीज विक्री के लिए अनुज्ञप्ति नवीनीकरण अविलम्ब कराने का निर्णय लिया गया.नव निर्वाचित अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने कहा की किसानो की समस्या मेरी समस्या है और उसे हर हाल मे अविलम्ब निराकरण कराना मेरी जिम्मेवारी है.राज्य सरकार की शिथिलता के वजह से अक्टूबर माह मे उपलब्ध होने वाले खाद बीज अब तक प्राप्त नही होने पर आक्रोश जताते हुए सरकार से व्यापार मंडल मे खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की गई। उन्होने कहा की बजार मे उपलब्ध खाद बीज पर दुकानदारो को मनमाना पैसा देने के बावजूद किसानो में गुणवत्ता को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बैठक की अघ्यक्षता कृष्णमोहन सिंह ने की जबकी बैठक में शामिल सदस्यो मे धनंजय ठाकुर, हरेन्द्र राय, संजय प्रसाद, अरूण महतो, अशोक सिंह सहित सभी ग्यारह सदस्य उपस्थित थे।
फोटो (किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते व्यपार मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यगण)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण