- अभियान चलाकर ऐसे उपभगताओं का विभागीय कर्मियों द्वारा काटा जा रहा है, कनेक्शन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिजली का उपभोग कर समय पर विपत्र जमा नही करने वाले उपभोगताओं के विरुद्ध बिधुत विभाग सख्त है। ऐसे में विभागीय स्तर पर लगातार अभियान चलाकर चिन्हित उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद किया जा रहा है। सोमवार को बनियापुर प्रशाखा के जेई पंकज सुमन के नेतृत्व में सिसई पंचायत में अभियान चलाकर दर्जन भर उपभोगताओं बिधुत बिच्छेद किया गया। जिनमे गीता देवी, खतीजा खातून, शहनाज बेगम, विनोद कुमार प्रसाद,सोना देवी, जितेंद्र राम, रामावती देवी आदि उपभोगता शामिल है। संबंधित कर्मियों ने बताया कि इन सभी उपभोगताओं पर चार हजार से लेकर 25 हजार तक का विपत्र बकाया है। जबकि तीन हजार से अधिक का विपत्र बकाया होने पर विभागीय निर्देशानुसार बिधुत विच्छेद करने का निर्देश है। बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोगताओं से एसडीओ विशाल कुमार ने अनुरोध किया है कि अबिलम्ब अपना बिपत्र जमा करे अन्यथा बिधुत संबंध बिच्छेद कर दिया जाएगा। मौके पर लाइनमैन अरुण कुमार, शैलेश कुमार प्रसाद, अमलेश सिंह, मिठू कुमार, आरआरएफ सुमित कुमार सिंह सहित संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण