संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बड़ा लौवा स्थित संत जलेश्वर एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहाँ बच्चो की प्रतिभा को देख आगंतुक काफी प्रभावित रहे।विद्यालय के संस्थापक ने कहा की लौवा टू लंदन के संकल्प पर बच्चो का विकास किया जा रहा है। बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी जिले का ही नही बल्कि सूबे का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जो बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराता है, आज बाल दिवस के मौके पर बच्चो ने बाल डांस, रिंग डांस सहित दर्जनों गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के संस्थापक एमएलसी ई सचिदानंद राय ने कहा कि मैने बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देने का संकल्प लिया है, क्योंकि बेटियों की पढ़ाई से ही समाज शिक्षित और आगे बढेगा। पढ़ाई के साथ- साथ खेल का भी उतना ही महत्व है।खेल ही एकमात्र ऐसा साधन है, जो बच्चो को मैनेजमेंट सिखाता है। साथ ही स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य दिमाग रहता है और स्वस्थ्य दिमाग से ही व्यक्ति सफलता पा सकता है।आगे उन्होंने कहा कि बच्चियो को निःशुल्क शिक्षा देने का हमरा संकल्प अनवरत जारी रहेगा। मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, विद्यालय के सलाहकार अली ईमान, प्रचार्य अनुपम मिश्र सहित सैकड़ो अभिभवक उपस्थित थे।
फोटो (बच्चियों को सम्मानित करते एमएलसी)


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी