राष्ट्रनायक न्यूज।
भोरे (गोपालगंज)। यात्री शेड यात्रियों के यात्रा करने में सुविधा की दृष्टि से एक अहम पड़ाव है। यह बातें भोरे प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ संजय कुमार राय ने जगतौली पंचायत अन्तर्गत कावे मोड़ पर यात्री शेड के उद्घाटन के दौरान कहीं।उन्होनें कहा कि इस सड़क मार्ग पर यात्रा करते समय खराब मौसम में विशेषकर बरसात एवं लू में यात्रियों को इसके अगल बगल स्थित दुकानों में जाना पड़ता था।इससे कभी कभी दुकानदार द्वारा यात्रियों को कड़वी भाषा भी बोल देते थे।उस स्थिति में भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण वह चुपचाप उनकी कड़वी भाषा सह लेते थे। लेकिन अब उन यात्रियों को उन दुकानों में जानें की आवश्यकता ही नहीं होगी।वह आराम से यात्रीशेड से बस या टेम्पू पकड़ कर अपने अगले पड़ाव पर जा सकते हैं। यात्री शेड का उद्घाटन बीडीओ और सीओ चंद्रभानु कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर पंचायत के मुखिया अशोक साह, मोहन सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, सुरेश साह, बिरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, हृदयानंद उपाध्याय, कन्हैया बैठा, राहुल साह, रामप्रवेश भगत आदि लोग मौजूद रहे।


More Stories
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान