राष्ट्रनायक न्यूज।
भोरे (गोपालगंज)। भोरे पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए 41 बोतल शराब व बाइक जब्त की है।वहीं पुलिसिया कार्रवाई में धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो गया। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि थाने के एएसआई आशुतोष कुमार शराब बरामदगी को लेकर गश्ती में निकले हुए थे। तभी यह गुप्त सूचना मिली थी कि परोहां से होकर धरहरा के रास्ते तस्कर शराब लेकर जानेवाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने धरहरा के पास वाहन जांच शुरू कर दी।इसी बीच एक बाइक पर एक ब्यक्ति बोरा बांधकर आते दिखा, जो पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। बोरे की तलाशी लेने पर 41 बोतल देशी शराब बरामद की गयी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या