मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
माँझी(सारण)। स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के ड्यूमाइगढ़ मन्दिर के समीप से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब बरामदगी के सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की ड्यूमाईगढ़ मन्दिर के समीप गेंहू के खेत मे एक तस्कर बोरे में शराब लेकर किसी ग्राहक की फिराक में खड़ा था। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में पदस्थापित पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने मौके से ताजपुर फुलवरिया निवासी जयराम महतो के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गेंहू के खेत में बोरे में छिपाकर रखे गए एक सौ तीन लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर किया। गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
अप्रैल लास्ट में करें शिमला मिर्च की खेती, 65 दिनों में होगी अच्छी आमदनी
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता