राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु एकल यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 05064 आजमगढ़- गुवाहाटी स्पेशल गाड़ी 18 नवम्बर 2022 को 01 ट्रिप में किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड -19 के संबंध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। गाड़ी संख्या 05064 आजमगढ़ – गुवाहाटी विशेष गाड़ी 18 नवम्बर,2022 को आजमगढ़ से 20: 00 बजे बजे प्रस्थान कर, मुहम्मदाबाद से 20:22 बजे, मऊ से21:15 बजे, बलिया से 22:55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा जंक्शन से 00:30 बजे,हाजीपुर से 01:35 बजे,शाहपुर पटोरी से 02:40बजे,बरौनी से 05:10 बजे,खगड़िया से 06:07 बजे,कटिहार से 10:15 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 13:20बजे, न्यू बोंगाईगाँव से 18:25 बजे,कामख्या से 18:25 बजे छूटकर गुवाहाटी से 23:30 बजे पहुँचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.ड़ी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प