- मेले में संसाधन का घोर अभाव,मेला पहुँचने वाले पशुपालक परेशान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर का प्रसिद्ध बैलहट्टा मेला प्रारंभ हो गया है।प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों से बैलो का आने का सिलसिला शुरू हो चूका है। वही बैलो के खरीददार भी मेले की ओर पहुँचने लगे है। बैलहट्टा मेले में काफी संख्या में बैलो के पहुँचने से स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित है। लगभग एक पखवारे तक चलने वाले इस मेले में भाड़ी संख्या में मवेशियों की खरीद- बिक्री होती है।जिसमे सीमावर्ती यू.पी के बलिया जिले से भी काफी संख्या में व्यपारी पहुँचते है। मेले में बैलो के अलावे घोड़े की भी बिक्री होती है। सोनपुर पशु मेला से लौटने के क्रम में भी लोग अपने मवेशियों के साथ बनियापुर बैलहट्टा मेले पहुँचते है।हालाँकि बैलहट्टा मेला की समाप्ति के बाद भी आम लोगो के लिये तीन महीने तक मेले का आयोजन रहता है। जिसमे लकड़ी के बने फर्नीचर,मीना बजार, सर्कस, मौत का कुआँ, ऊनी वस्त्र एवं पौधों की नर्सरी का व्यापक पैमाने पर बाजार लगता है। वही गुड़ से बने जलेबी के लिये पुरे जिले में बनियापुर मेला जाना जाता है। अल्पकालीन ही सही लेकिन स्थानीय लोगो के लिये भी मौसमी रोजगार का सृजन इस मेले में होता है। जिससे पुरे साल लोगो को इस मेले का इंतजार रहता है।
उपेक्षा का शिकार है बनियापुर मेला:
दशकों पूर्व से लग रहे बनियापुर मेला आज भी समय के अनुकूल उपेक्षा का शिकार है। मेलार्थियों और व्यपारियों को ध्यान में रख न तो प्रसाशनिक स्तर पर कोई तैयारी की जाती है नही स्थानीय स्तर पर। आलम यह है की मवेशी की खरीददारी करने पहुँचने वाले व्यपारियो को एक अदद पीने के पानी के लिये भी यत्र- तत्र भटकना पड़ता है। वही सुरक्षा के दृष्टि से भी मेलार्थियों में भय व्याप्त रहता है। अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर व्ययपारी चिंतित दिखते है। न तो व्यपारियो के ठहरने का कोई प्रबंध है न ही रात में लाईट की कोई व्यवस्था है। अपने संसाधन के बल पर मवेशी स्वामी टेंट और पाल टांगकर मेले में रात बीताने को विवश है।
फोटो(अपने मवेशी के साथ मेले में पहुँचे व्यपारी)|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा