राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार अवस्थित लाल बाबू राय के मकान में पाया गया 1272 टिन रिफाइंड तेल जांच-पड़ताल के दौरान गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में ट्रक से चोरी का पाया गया। मामले के बारे में आपकों बता दें कि बीते दिनों पहले गुप्त सुचना के आधार पर बीडीओ मो आसिफ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने डुमरसन बाजार में लाल बाबू राय के मकान और दुकान में 1272 टिन रिफाइंड तेल बरामद किया गया जिसकी कागजात की मांग करने पर कोइ भी कागजात नहीं दिखाने पर दुकान और मकान के कमरें को सील कर दिया गया। वही मामले में मीडिया के खबर को देख रिफाइंड तेल मालिक ने प्राथमिकी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में अनिल कुमार गुप्ता पिता स्व ध्रुव शंकर प्रसाद पीडी रोड लाइंस रक्सौल पूर्वी चम्पारण ने बताया कि गर्ग इंटरप्राइजेज अडी गोला रोड रघुवंश रोड मुजफ्फरपुर से 1500 टिन सोयाबीन आयल तेल जिसकी कीमत 38 लाख 43 हजार रूपए आहर आयल इंडस्ट्री नियर इंडस्ट्रियल एरिया किराना रोड सामली यूपी के लिए भेजना था जिसके लिए न्यू बजरंगबली ट्रांसपोर्ट रक्सौल से सम्पर्क कर ट्रक 14 चक्का बीआर 06जीडी 6952 को चालक संजन कुमार पिता स्व रामेश्वर पाठक गांव रामपुर गोपाल वार्ड-11 थाना चकिया जिला मोतीहारी और सहचालक धीरज कुमार पांडेय पिता विरेन्द्र पांडेय गांव- बलमी सिरसिया थाना कल्याणपुर पूर्वी चम्पारण लेकर चलें और ट्रक समेत सभी गायब हो गए। जिसकी खोजबीन में ट्रक मालिक कौशल किशोर चौधुर पिता शंकर चौधुर गांव बंगरा जसौली थाना कोटवा जिला मोतीहारी को सुचना दी गई तों खोजबीन में उनकेे दौरान बताया गया कि ट्रक गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठिया पार्किंग में खड़ी हैं और माल गायब हैं मामले में सिधवलिया थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। वही रिफाइंड तेल के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकेे द्वारा मशरक थाना पुलिस को सुचना दे दी गई है। वही उन्होंने बताया कि सिधवलिया पुलिस की मदद से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में कुछ रिफाइंड तेल की टिन बरामद की गई है और वहां से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा