बोलेरो की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत
पंकज कुमार मिश्रा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एसएच 104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ अपहर गांव के पास बोलेरो ने 38 वर्षीय व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना शनिवार की रात की बताई गई है।मृतक अपहर गांव के दशरथ मांझी का पुत्र रुदल मांझी बताया गया है। सुचना के बाद अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का घर सड़क से दस फीट की दूरी पर होने तथा बाढ़ के पानी मे घर डूब जाने से सडक के किनारे बैठा था। जहां तेज रफ्तार में भेल्दी की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी उसे कुचलते हुए फरार हो गया।जहां उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उसकी पत्नी चिंता देवी तथा उसका परिवार में कोहराम मच गया।इधर मृतक के परिजनों को तत्काल कोई सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की सुबह उक्त सड़क मार्ग को बांस बल्ला लगाकर घंटों जाम कर दिया।सुचना मिलने के बाद राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।वहीं सूचना के बाद अमनौर बीडीओ विभू विवेक , सीओ सुशील कुमार व मुखिया पति विजय मांझी भी मौके पर पहुंचे तथा तत्काल बीस हजार रुपए मृतक के पत्नी को दिया गया व आगे भी मदद का भरोसा दिलाया


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम