राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क पर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी राम बहादुर महतो ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि मैं पटना से अपने घर बाइक से आ रहा था तो तरैया से लगभग डेढ़ किमी पहले पचौड़र रोड में एक पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक कुछ दूर तक आगे पीछे कर मेरे बाइक को ओवर टेक करते हुए रोका तथा जैकेट के पैकेट से मेरा मोबाइल छीनकर भाग निकले। तीन युवक मुंह बांधे हुए थे। इधर तरैया व आसपास के क्षेत्र में संध्या समय चलने वाले बाइक चालकों से मोबाइल झपटने की लगातार घटनाएं घट रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा