राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भलुआ कोरर गांव में सोमवार की दोपहर बाद विद्युत स्पर्शाघात से एक युवती की मौत हो गई। मृतक भलुआ कोरर गांव निवासी शशि भूषण राय की 18 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरती अपने दरवाजे पर लगी चापाकल से पानी चला रही थी। उसी दौरान चापाकल में लगाए गए बिजली के मोटर में शॉर्ट सर्किट हो गई और बिजली का करंट मोटर के साथ-साथ चापाकल में भी आने लगी। इसी दौरान चापाकल चला रही आरती बिजली करंट के संपर्क में आ गई जिसे वहीं अचेत होकर जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए रेफर अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका तीन बहन व एक भाई में तीसरे नम्बर पर थी। वही उसकी बड़ी बहन की अगले साल जनवरी में शादी भी होने वाली थी जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी। इधर घटना के बाद मृतिका की मां संतोषी देवी वाहन रिंकू कुमारी व भाई अभिषेक कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी