- बिहार के विभिन्न जिला से 30 खिलाड़ी शिविर में शामिल
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। 37 वी सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का 22 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण के बनियापुर बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी के प्रांगण में सोमवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने किया। बिहार के विभिन्न जिला से शामिल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद श्री राय ने कहा कि तैयारी जीत की करनी है। संसाधन एवम प्रशिक्षण में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बेहतर भोजन डायट के साथ तकनीक आधारित प्रशिक्षण देने की व्यवस्था हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर की गई है। गांव की बेटियां खेलेंगी, बिहार आगे बढ़ेगा। मौके पर उपस्थित बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव सह हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा ने खिलाड़ियों को जीत की तैयारी के लिए मूलमंत्र दिया। इस अवसर पर सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, इडेन ग्रुप के एमडी कुमार सात्यकि , राजकिशोर राय, निरंजन कुमार राय काका, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू, जीतेश तिवारी, मुन्ना कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक संजीव कुमार एवम अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क