राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में श्री तुलजा भवानी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हो रही 55 वीं नेशनल सीनियर महिला खो-खो प्रतियोगिता में सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के नसीरा गाँव निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री मुस्कान कुमारी का भी चयन बिहार टीम में हुआ है। सारण खो-खो संघ के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि सारण से मुस्कान कुमारी का चयन हुआ है। जो अपने कोच और अन्य पदाधिकारियों के साथ महाराष्ट्र पहुंच चुकी है। बिहार टीम से खेलने के लिए मुस्कान के चयन पर परिवार समेत गांव व प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने बधाई व बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। सारण खो-खो संघ के अध्यक्ष मंजीत तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल राय, कोच अंकित सिंह, रामबाबू सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा समेत अनेक खेल-प्रेमियों ने बताया कि प्रतियोगिता में मुस्कान से सराहनीय प्रदर्शन की उम्मीद है।


More Stories
स्वास्थ्य विभाग की पहल, अब सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा
चमकी बुखार के प्रबंधन को लेकर एंबुलेंस ईएमटी को दिया गया प्रशिक्षण
डीएम ने भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई