राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर- पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता हैं। इसी क्रम में 16 नवम्बर, 2022 को मंडल सुरक्षा नियत्रण कक्ष, वाराणसी के प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भटनी के बल सदस्यों द्वारा गाड़ी संख्या 14006 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 19 नवम्बर, 2022 को मंडल सुरक्षा नियत्रण कक्ष, वाराणसी के प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कप्तानगंज के बल सदस्यों द्वारा गाड़ी संख्या 05449 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 17 नवम्बर, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मऊ के बल सदस्यों ने मऊ स्टेशन से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 20 नवम्बर, 2022 को गाड़ी संख्या 02564 के स्कोर्ट पार्टी ने 09 अदद अंग्रेजी शराब से भरा एक लावारिस बैग बरामद कर राजकीय रेल पुलिस, छपरा के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा