राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दो चौकीदारों को शराब पीने एवं एक चौकीदार को शराब के धंधे में संलिप्त होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। वही चार चौकीदारों का वेतन बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार गिरीश मांझी एवं मढ़ौरा थाना में कार्यरत चौकीदार रघुवंश शुक्ला को शराब के नशे की हालत में पाए जाने पर बर्खास्त किया गया है। साथ ही तरैया थाना में कार्यरत चौकीदार योगेन्द्र राम को शराब की खेप लाने में मदद करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा चार अन्य थाना में कार्यरत चौकीदारों का वेतन बंद किया गया है। जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रक को भगाने के आरोप में मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार गोपाल मांझी, कामेश्वर मांझी, ललन मांझी, गिरफ्तारी में सहयोग नहीं करने पर जलालपुर थाना में कार्यरत चौकीदार विकास कुमार एवं शराब कारोबारियों के संबंध में जानकारी नहीं देने का आरोप में मढ़ौरा थाना में कार्यरत चौकीदार रविंद्र मांझी का वेतन बंद किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी