राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दो चौकीदारों को शराब पीने एवं एक चौकीदार को शराब के धंधे में संलिप्त होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। वही चार चौकीदारों का वेतन बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार गिरीश मांझी एवं मढ़ौरा थाना में कार्यरत चौकीदार रघुवंश शुक्ला को शराब के नशे की हालत में पाए जाने पर बर्खास्त किया गया है। साथ ही तरैया थाना में कार्यरत चौकीदार योगेन्द्र राम को शराब की खेप लाने में मदद करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा चार अन्य थाना में कार्यरत चौकीदारों का वेतन बंद किया गया है। जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रक को भगाने के आरोप में मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार गोपाल मांझी, कामेश्वर मांझी, ललन मांझी, गिरफ्तारी में सहयोग नहीं करने पर जलालपुर थाना में कार्यरत चौकीदार विकास कुमार एवं शराब कारोबारियों के संबंध में जानकारी नहीं देने का आरोप में मढ़ौरा थाना में कार्यरत चौकीदार रविंद्र मांझी का वेतन बंद किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा