राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दो चौकीदारों को शराब पीने एवं एक चौकीदार को शराब के धंधे में संलिप्त होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। वही चार चौकीदारों का वेतन बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार गिरीश मांझी एवं मढ़ौरा थाना में कार्यरत चौकीदार रघुवंश शुक्ला को शराब के नशे की हालत में पाए जाने पर बर्खास्त किया गया है। साथ ही तरैया थाना में कार्यरत चौकीदार योगेन्द्र राम को शराब की खेप लाने में मदद करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा चार अन्य थाना में कार्यरत चौकीदारों का वेतन बंद किया गया है। जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रक को भगाने के आरोप में मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार गोपाल मांझी, कामेश्वर मांझी, ललन मांझी, गिरफ्तारी में सहयोग नहीं करने पर जलालपुर थाना में कार्यरत चौकीदार विकास कुमार एवं शराब कारोबारियों के संबंध में जानकारी नहीं देने का आरोप में मढ़ौरा थाना में कार्यरत चौकीदार रविंद्र मांझी का वेतन बंद किया गया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण