राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि में स्नातक पार्ट वन सत्र-2020-23 के जेनरल व सब्सिडरी की परीक्षा में भी नकलचियों के विरूद्ध विवि प्रशासन का अभियान जारी है। परीक्षा के चौथे दिन सारण प्रमंडल अंतर्गत छपरा ,सीवान एवं गोपालगंज स्थित विभिन्न केन्द्रों से नकल करते कुल 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। जिन्हें तत्काल परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। सोमवार को जेनरल कोर्स व सब्सिडरी पेपर के तहत फर्स्ट सिटिंग में सुबह 9:30 से 12:30 तक बिजनेश इकनॉमिक्स एवं होमसाइंस के क्रमश: सेकेंड एवं थर्ड पेपर तथा सेकेंड सिटिंग में 1:30 से 4:30 तक पॉलिटिकल साइंस के फर्स्ट पेपर की परीक्षा आयोजित किया गया। उधर जगलाल चौधरी काॅलेज में वोकेशनल कोर्स अंतर्गत बीबीए के तहत सब्सिडरी के बिजनेश इकनॉमिक्स तथा कंप्यूटर अप्लीकेशन फाॅर मास एंड मीडिया के सेकेंड पेपर की परीक्षा आयेाजित किया गया। उधर मंगलवार को जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने राजेन्द्र कॉलेज सहित शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्र को औचक निरीक्षण किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण