सारण डीएम एवं एसपी ने मकेर में बाढ़ का किया निरिक्षण
बिपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
मकेर (सारण)। मकेर मे बाढ का निरिक्षण किये सारण डीएम एव एसपी । मकेर प्रखंड मे भयंकर आई बाढ से पुरा प्रखंड जलमय हो गया । जिससे लाखो लोगो का जिदगी तबाह हो गया है ।वही 4 एनडीआरफ की टीम लोगो को बाहर निकाल रहे है एव दर्जनो नाव लगे हुए है ।किसी तरह लोगो को ऊंचे स्थान पर पहुंचये जा रहे है । वही सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ,एसपी हरिकिशोर राय ,एसडीओ अभिलाषा शर्मा सहित अन्य अधिकारी पहुंच स्थित का जायजा लिए । एव क्षेत्र का निरिक्षण किए ।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम