बाढ़ और कोरोना ने फीका किया रक्षा बंधन का त्यौहार
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। बाढ़ और कोरोना ने भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन त्यौहार को फीका बना दिया है ।बीते वर्ष तक भाई बहनों के लिए साड़ी तथा अन्य कपड़े खरीद कर रख लेते थे। बहने अच्छी अच्छी मिठाई और राखी की खरीदारी करती थी। बाजारो में राखी, कपड़े तथा मिठाइयों के दुकानों पर भीड़ लग जाती थी। एक दिन पहले से ही चहल पहल बढ़ जाती थी लोग अपने नाता रिस्तेदारो के यहा आना जाना सुरु कर देते थे लेकिन इस बार कोरोना,बाढ़ से लोग तबाह है, फसल भी चली गयी जिसके वजह से त्यौहार भी फीका पर गया हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम