बाढ़ और कोरोना ने फीका किया रक्षा बंधन का त्यौहार
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। बाढ़ और कोरोना ने भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन त्यौहार को फीका बना दिया है ।बीते वर्ष तक भाई बहनों के लिए साड़ी तथा अन्य कपड़े खरीद कर रख लेते थे। बहने अच्छी अच्छी मिठाई और राखी की खरीदारी करती थी। बाजारो में राखी, कपड़े तथा मिठाइयों के दुकानों पर भीड़ लग जाती थी। एक दिन पहले से ही चहल पहल बढ़ जाती थी लोग अपने नाता रिस्तेदारो के यहा आना जाना सुरु कर देते थे लेकिन इस बार कोरोना,बाढ़ से लोग तबाह है, फसल भी चली गयी जिसके वजह से त्यौहार भी फीका पर गया हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि