- 34.22 मीटर लम्बे उच्चस्तरीय आरसीसी पुल हुआ है निर्माण
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित खदरा नदी में बने उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का बुधवार को विधिवत उद्घाटन तरैया विधायक जनक सिंह ने किया। शीर्ष 4515 नाबार्ड ऋण संपोषित योजनांतर्गत खदरा नदी पर 277.04 लाख रुपये की लागत से 34.22 मीटर लम्बे पुल का निर्माण नंद कंसल्टेंट के द्वारा किया गया है। वहीं पुल के निर्माण हो जाने से तरैया प्रखंड मुख्यालय, थाना, कॉलेज समेत विभिन्न विभागों के लगभग सभी कार्यालय के लोग समेत पूर्वी क्षेत्र के एक दर्जन गांवों के लोग आसानी से आ-जा सकते हैं। उक्त पुल के निर्माण हो जाने से सरकारी कार्यालयों में आने-जाने के अलावे भलुआ, चंचलिया, राजधानी, हरखपुरा, माधोपुर, उसरी तथा पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर, क्वार्टर बाजार के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। उद्धघाटन के मौके पर शिक्षक नेता रंजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, भाजपा नेता अमरनाथ सिंह, रणविजय सिंह, मुन्ना सिंह, श्रीकांत सिंह, संजय सिंह, रविन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, मुन्ना तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी