एसपी ने मशरक पुलिस निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण
मशरक(सारण)। सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बुधवार की रात आठ बजे को मशरक पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर कार्यालय के सभी थानों में लंबित एसआर कांडों की समीक्षा कर पुलिस निरीक्षक को कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अपराध अनुप्रमाणी, मासिक कार्य वितरणी, निजी दैनिकी, साप्ताहिक गोपनीय, लूट, डकैती, गुंडा, गैंग गिरोह पंजी का निरीक्षण किया। पंजियों को हमेशा संधारित रखने का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि सभी फाईलों का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मौके पर डीएसपी प्रभारी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,दारोगा विमलेश्वर पांडेय समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।उन्होंने कहा भरोसा दिलाया कि क्षेत्रों में निर्माण व बिक्री हो रहे अवैध शराब की कोरोबारी व ठिकाने को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर कार्यालय में एसपी ने मशरक थाने के थानाध्यक्ष व अधिकारियों के साथ सामूहिक रुप से बैठक कर आने वाले होली पर्व त्योहारों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ताकि कि क्षेत्र में शांति कायम रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा