राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बुधवार को एआईएसएफ सारण के छात्र प्रतिनिधियों ने सारण जिला अधिकारी कार्यालय छपरा में एक स्मार पत्र सौंपा। जिसमें सांढा ढाला ओवर ब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट की रोशनी को बहाल करने के लिए सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा से अपील की। स्मार पत्र के अनुसार साॅंढा ढाला ओवर ब्रिज स्थित स्ट्रीट लाइट कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। ओवरब्रिज स्थित स्ट्रीट लाइट्स कई महीनों से बंद पड़ा है। जिसके कारण आम से लेकर खास सभी तबकों को रात्रि में आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विगत तीन-चार माह में ओवर ब्रिज के पास कई अपराधिक घटनाएं हत्या, चैन स्नैचिंग, लूटपाट, छेड़छाड़ जैसी तमाम अप्रिय घटनाएं अंधेरे के साए में हुई है। फिर भी जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि के कान तक जूं नहीं रेंगी।नयन ने बताया कि ऑफिस से काम कर लौटने वाली महिलाओं, पुरुषों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को देकर रात्रि में घर को लौटने वाले परीक्षार्थियों को साॅंढा ढाला ओवर ब्रिज से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमेशा जान- माल की क्षति, लूटपाट की घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने सारण जिलाधिकारी राजेश मीना से एक सप्ताह के अंदर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराकर रोशनी बहाल करने की अपील की है। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, एआईएसएफ के पूर्व सह सचिव अविनाश उपाध्याय आदि थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण